¡Sorpréndeme!

 India News: ट्रेन में 20 रुपये की चाय पर 50 रुपये सर्विस टैक्स | Indian Railway

2022-07-01 1 Dailymotion

#IndianRailways #BhopalShatabdi #socialMedia
भारतीय रेलवे की भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस में सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक शख्स से एक कप चाय के लिए 70 रुपये ले लिए गए। वहीं, उन्हें बकायदा इसकी रसीद भी दी गई। अब यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।